सतीश गर्ग. भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजे ने बिजली आपूर्ति को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहाकि भाजपा के शासन के दौरान पर्याप्त बिजली मिलती थी लेकिन कांग्रेस राज में किसान बिजली के लिए तरस गए। सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया लेकिन जब बिजली आई नहीं तो लाभ किसको होगा। राजे ने कहा कि हमारी सरकार थी तो 22 घंटे बिजली मिलती थी।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने पेपर लीक और बेरोजगारी का जिक्र कर युवाओं को टटोलने की भी कोशिश की। उन्होंने कहाकि गहलोत सरकार में युवाओं के साथ धोखा हुआ है। हम इस पर काम करेंगे। उन्होंने भाजपा की सरकार बनने पर अपनी प्राथमिकताएं बताईं। कहाकि सिंचाई पानी व रेगुलेशन को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे। किसानों को छह हजार की जगह 12 हजार रुपए खाते में डालेंगे। इसके अलावा भी उन्होंने वादों को लेकर कई बात कहीं।
भाजपा प्रत्याशी गुरदीप शाहपीनी ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं और आगे की प्लानिंग पर जनता का ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर सांसद निहालचंद मेघवाल, भाजपा नेता प्रमोद डेलू, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल, पूर्व जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह सिद्धू, सरपंच सुरेंद्र जाखड़, गुरसाहब सिंह, पूर्व सरपंच पूनम जाखड, गुरपास बराड़, विक्रम सिंह, रमनसिंह ढाबा, विक्की सिंगला व भीम सिंह राघव आदि मौजूद थे।