मौसम बदला, आप भी बदलिए…, कैसे ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

मौसम सिर्फ चुनाव का नहीं। बरसात के बाद आई ठण्डक ने अपनी मौजूदगी का अहसास करवा दिया है। दो दिन की बादलवाही के बाद आज यानी 10 नवंबर की सुबह बरसात होने से तापमान में गिरावट आई। हवा के झोंके ने सर्दी को निमंत्रण दिया और लोग बरबस गर्म कपड़े निकालने के लिए मजबूर हो रहे।
मौसम विभाग का कहना है कि हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर व दौसा आदि जिलों में बरसात की संभावना बरकरार है। इन जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश संभव है। दूसरी ओर, बरसात के बाद वायुमंडल साफ महसूस होने लगा। कुछ अरसे से पराली की आग से उठते धुएं की वजह से जो वायु प्रदूषण था, उसमें कमी आई है। आंखों में जलन आदि की शिकायत में मामूली कमी आई है।
डॉक्टरों का कहना है कि यह मौसम सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। लोग इसे मौसम की परवाह नहीं करते और गर्म कपड़े पहनने से गुरेज करते हैं। यही गलती परेशानी का सबब बन सकती है। इसलिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना जरूरी है। तभी सर्दी, जुकाम और बुखार आदि से बचा जा सकता हैं। साथ ही भोजन आदि में भी बदलाव की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *