भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ मुख्यालय स्थित सिविल लाइन में बच्चों की जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए अनूठी पहल की गई है। इसके लिए आर्य समाज परिसर में फिटेस्ट एकेडमी का आगाज किया गया। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल व वरिष्ठ पार्षद सुमित रणवां ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। खास बात है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर कुलदीप सिहाग एकेडमी के संस्थापक हैं और उन्होंने इसके संचालन का जिम्मा ओलंपिया संस्था को दिया है।
एकेडमी संचालक कुलदीप सिहाग एवं सहयोगी सुचित्रा देवी कहते हैं, ‘आजकल बच्चे मोबाइल से ज्यादा चिपके रहते है तथा खाने में फास्ट फूड बर्गर, पिज्जा, समोसे, चाऊमीन आदि का बहुत ज्यादा यूज करते हैं। ये दोनो स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक हैं। हमारे अनुभवी शारीरिक शिक्षक एव शिक्षकाएं सुबह शाम 2-2 घंटे बच्चो को मोबाइल से दूर रखकर खाने मे अंकुरित भोजन नटस आदि का उपयोग कर शारीरिक रूप से मजबूत व बौद्धिक स्तर पर संस्कारित करने का अभ्यास करेंगे’ आर्य समाज प्रधान विजय कौशिक कहते हैं, ‘ट्रेंड शारीरिक शिक्षकों द्वारा 3 साल से 18 साल तक के लडके लडकियों को योग तथा प्राचीन खेलों से जोड़ा जाएगा।’
सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि आर्य समाज परिसर में ओलम्पिया एकेडमी की पहल सराहनीय है। खेल-खेल में इलाके के बच्चांे का सर्वांगीण विकास होगा। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।’
शारीरिक शिक्षक अजय, रामा ,आर्य समाज के मंत्री लाभचंद आर्य, कोषाध्यक्ष एडवोकेट रेशमी सिहाग, योगाचार्या तरूणा सारस्वत, योग शिक्षक रमेश अरोडा, पार्षद गुरदीप सिंह बराड, कुलदीप सिहाग, राबालिका उच्च मा विद्यालय प्रिन्सिपल सुमन बिश्नोई, शिक्षाविद् रघुवीर शर्मा, हीरालाल पोटलिया, बेगराज, मदनलाल बिश्नोई, ओमप्रकाश चौधरी, एबीवीपी के जिला संयोजक शशांक वालिया, आलोक शर्मा, रतिराम सहारण, संदीप वर्मा, वीना अरोड़ा व सीता राम आदि मौजूद थे। सभापति ने वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए नगरपरिषद की ओर से बैंच उपलब्ध करवाने की घोषणा की।