भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राज्य सरकार ने तीन आईएएस अफसरों को भी नई जिम्मेदारी दी है। इसके तहत सीनियर आईएएस भानू प्रकाष एटूरू को शासन सचिव गृह, सरवण कुमार को आय़ुक्त विभागीय जांच और उर्मिला राजोरिया को संभागीय आय़ुक्त बीकानेर लगाया गया हैं। बताया जा रहा है कि भानूप्रकाष एटूरू पिछले 21 महीने में पांच बार तबादला होने से खफा थे। उन्हें बीकानेर संभागीय आयुक्त लगाया था लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं की। बाद में सरकार ने तबादला निरस्त कर उन्हें शासन सचिव गृह लगाया है।