भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भादरा विधानसभा सीट से माकपा प्रत्याशी बलवान पूनिया ने रिकाउंटिंग की मांग की है। इससे पूर्व ईवीएम से वोटों की गिनती का काम पूरा हो गया है। इसके तहत 18 राउंड में भाजपा के संजीव बेनीवाल को 100962 वोट, माकपा के बलवान पूनिया को 99929 वोट और कांग्रेस के अजीत बेनीवाल को महज 3658 वोट हासिल हुए। इस बीच उप जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल यादव ने कहाकि पहले बैलेट पेपर की फाइनन गिनती हो जाए, इसके बाद ही रिकाउंटिंग को लेकर उचित निर्णय लिया जाएगा।