भटनेर सिटी में क्रिकेट का रोमांच, बीपीएल सीजन 4 का होगा आगाज

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

हनुमानगढ़ में 5 नवंबर से क्रिकेट का रोमांच शुरू होगा। भटनेर किंग्स क्लब की ओर से “भटेनर प्रिमियम लीग सीजन-4” का आगाज होगा। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल मैदान में होने वाले टूर्नामेंट की तैैयारियों को लेकर क्लब की बैठक संरक्षक आशीष विजय की अध्यक्षता में हुई। उन्होने बताया कि इस बार बीपीएल 4 प्रतियोगिता का उद्धाटन शहीदों की वीरागनाओं द्वारा किया जायेगा। क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भटनेर प्रिमियम लीग सीजन-4 यानी बीपीएल-4 के तहत फाइनल मैच 9 नवम्बर को होगा। बैठक में आशीष विजय, कुलभूषण जिंदल, करण गर्ग, रवि दाधीच, राज तिवाड़ी, पवन राठी, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, डॉ पुनीत जैन, आशीष सक्सैना, गणेश गिल्होत्रा, सतविंद्र सिंह सत्ती, शुभम कत्याल, गजेन्द्र दाधीच, सोनू गजरा, विनोद चोटिया, विकास बहनोत, कपिल गोयल, मनप्रीत सिंह, गोपाल राम, सुनील नंदा, पंकज शेखावत, साहिल खुंगर आदि मौजूद थे।

भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय कहते हैं कि क्लब का गठन ही खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से हुआ था। बाद में हमने सदस्यों के सहयोग से सामाजिक कार्यों में क्लब की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय किया। भटनेर प्रिमियम लीग का मकसद आपस में फण्ड एकत्रित करना भी है। एकत्रित राशि का उपयोग मुख्यमंत्री राहत कोष, गो शालाओं, वृद्ध आश्रम व अन्य सेवाभावी संस्थाओं अथवा जरूरतमंदों को सहायता देकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लब ने अब तक जन कल्याण व सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल के मुताबिक, भटनेर प्रिमियम लीग सीजन-4 में भटनेर किंग्स क्लब व यूथ विंग के सदस्य ही भाग ले सकेंगे। इसके तहत 12 टीमें बनाई गई हैं। इसमें आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सैना, रवि नाईट राइडर्स के कप्तान साहिल खुगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्दर राईजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास बहनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चैलेन्जर सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम के बीच रोचक मुकाबले होंगे।

प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि पिछले तीन साल से प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता के लिए शहरवासियों में भारी उत्साह देखा जाता है। प्रथम सीजन में कुलभूषण इलेवन स्टार टीम, द्वितीय सीजन में तिवाड़ी टाइगर्स व तृतीय सीजन में रवि नाईटराईड्स विजयी रही थी। 
12 टीमों के भाग लेंगे 216 खिलाड़ी
भटनेर किंग्स क्लब के 928 सदस्यों में से 216 खिलाड़ी मैच में बतौर खिलाड़ी भाग लेंगे। कुल 12 टीमें हैं और प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। खिलाड़ियों के लिए टीम के हिसाब से अलग-अलग ड्रेस तैयार करवाई गई हैं। सब कुछ व्यवस्थित व खास अंदाज में होगा। यही वजह है कि खिलाड़ियों व क्लब के सभी सदस्यों में बीपीएल-4 का बेसब्री से इंतजार हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *