भटनेर किंग्स क्लब ने किया इन 8 शिक्षकों को सम्मानित

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

हनुमानगढ़ में भटनेर किंग्स क्लब की ओर से आठ शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि शिक्षक समाज का आइना होता है। ये ही प्रतिभाओं को तराशते हैं। माता-पिता के बाद बच्चों का प्रथम गुरु शिक्षक ही होता है। शिक्षक द्वारा तराशी गई प्रतिभाएं ही आगे बढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कामयाबी का लोहा मनवाती है। आशीष विजय ने कहाकि अलग-अलग क्षेत्र के हुनरमंद व्यक्तियों से ही भटनेर किंग्स क्लब बना हुआ है। इसमें राजकीय सेवा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ शिक्षक भी शामिल है। शिक्षक दिवस के मौके पर क्लब में शामिल 8 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने शिक्षक हरजिंद्र सिंह, मनीष सिंगला, सौरभ गर्ग, मानवेंद्र भादू, पंकज शर्मा, विरेंद्र पंवार, संदीप सहारण व राजवीर सिंह को सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया। क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि माता-पिता के साथ सिर्फ शिक्षक ही ऐसा चाहता है कि उनके द्वारा शिक्षित किए गए विद्यार्थी उनसे भी बड़े ओहदे पर पहुंचे। इसी कारण शिक्षकों के प्रति समाज का नजरिया भी हमेशा सम्मान का रहता है।

प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि क्लब की ओर से समय-समय पर विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य करवाए जाते हैं। इसी के तहत शिक्षक दिवस पर क्लब में शामिल शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई। आगे भी क्लब की ओर से विभिन्न कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इस मौके पर सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, पवन राठी, लेखराज गिरधर, रौनक विजय, विक्रम मेहरा, इंद्र सिंधी, योगेश गुप्ता, विनोद जाखड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *