बीजेपी में व्यापक बदलाव की तैयारी!

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
भाजपा में व्यापक फेरबदल के संकेत मिल रहे हैं। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में रैली करेंगे। इससे पूर्व प्रदेश संगठन की टीम को आकार देना जरूरी है। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी दो दिनों से दिल्ली हैं और रविवार तक वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी मुलाकातों का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद वे सोमवार को जयपुर आकर पदभार ग्रहण करेंगे। सूत्र बताते हैं कि जोशी को टीम बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। उन्हें अलग-अलग गुटों में बंटे नेताओं के साथ सामंजस्य कायम करने की चुनौती है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि जोशी ने हाईकमान से आग्रह किया है कि उन्हें पदाधिकारियों के चयन में फ्री हैंड छोड़ा जाए ताकि सक्रिय नेताओं को जिम्मेदारी दी जा सके। बताया जा रहा है कि आलाकमान ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में अब सभी 50 जिलों में नए सिरे से टीम गठन करने की बात सामने आ रही है। जाहिर है, कुछ जिलाध्यक्षों की छुट्टी भी संभव है। इसी तरह पार्टी के अलग-अलग प्रमुख सात मोर्चा के मुखिया भी बदले जाएंगे। यह सब मई से पहले होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *