भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस सरकार पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। भाजपा कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में जोशी ने कहाकि राहुल गांधी ने दस दिन में किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन वादे खोखले साबित हुए। हनुमानगढ़ जिले का किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ। किसानों की माली हालत खराब होती जा रही है। जोशी ने कहाकि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया लेकिन एक भी बेरोजगार को भत्ता नहीं मिला। युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर छलावा किया जा रहा। पेपरलीक प्रकरणों से युवाओं में नाउम्मीदी है। सरकार भ्रष्टाचार का तांडव कर रही है।
राज्य में कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहाकि राज्य में अपहरण, रेप और हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि झूठे मामले बढ़ रहे हैं इससे अपराधियों का हौसला बुलंद होता है। विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर सवाल पर जोशी ने कहाकि भाजपा में संसदीय समिति ही इसका चयन करती है, यह चुनाव के बाद तय होगा। जब उनसे नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के बीजेपी जॉइन करने में देरी को लेकर सवाल किया गया तो प्रदेशाध्यक्ष ने कहाकि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। यह काम स्क्रीनिंग कमेटी का है। वही यह तय करती है कि पार्टी में किसे शामिल करना है और किसे नहीं। पत्रकार वार्ता में संभाग प्रभारी सीआर चौधरी, सांसद निहालचंद, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा व विधायक धर्मेंद्र मोची भी मौजूद थे।