बीजेपी टिकटार्थियों को हाईकमान का संदेश, जानिए…क्या है ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

 राजस्थान विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह घोषित हो जाएगी। यह बात तकरीबन फाइनल हो चुकी है। इस बीच आलाकमान ने सभी टिकटार्थियों तक महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाने का फैसला किया है। इसके लिए पार्टी ने प्रदेश संगठन महासचिव चंद्रशेखर को जिम्मा सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने चंद्रशेखर के जरिए तमाम बड़े नेताओं तक मैसेज पहुंचाने की योजना बनाई है जो टिकट की दौड़ में हैं और टिकट कटने के प्रबल आसार हैं। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि हाईकमान का फैसला अंतिम होगा और अगर किसी नेता ने पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ कोई काम किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भले वे कितने बड़े कद्दावर नेता क्यों न हों?
दरअसल, पार्टी केंद्रीय नेतृत्व को आशंका है कि टिकट फाइनल होने के बाद कुछ वरिष्ठ नेता अनुशासनहीनता बरत सकते हैं, इसलिए टिकट घोषित होने से पहले पार्टी “डैमेज कंट्रोल” की कवायद में जुट चुकी है। साथ ही पार्टी नेताओं को बेवजह बयानबाजी से बचने की भी सलाह दी गई है। नेतृत्व का साफ मानना है कि कई बार कुछ नेता अतिउत्साह में कुछ गलत बोल जाते हैं जिसका जवाब देने में पार्टी असहज महसूस करती है। इसलिए नेताओं को बोलते वक्त पार्टी गाइडलाइन का ध्यान रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *