भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ में पूर्व पार्षद देवेंद्र पारीक के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के कार्यकर्ताओं ने पारीक के टाउन स्थित आवास पर जाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह राठौड़, ओम सारस्वत, सौरभ अरोड़ा व आनंद सिंह राठौड़ आदि ने देवेंद्र पारीक का माल्यार्पण किया और उन्हें मिठाई खिलाई। अनिल राठौड़ ने कहाकि देवेंद्र पारीक युवा और उर्जावान हैं। उनके हाथ में बीजेपी की कमान आने से युवाओं में उत्साह है। इससे हनुमानगढ़ जिले में पार्टी को अपेक्षित लाभ होगा। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुशील जोशी भी मौजूद थे।