भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बीकानेर संभाग की 24 सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक संभाग के हनुमानगढ़ जिले में सर्वाधिक 29.16 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह हनुमानगढ जिला संभाग में नंबर वन है। दूसरे स्थान पर श्रीगंगानगर जिला है जहां पर 28.22 फीसद मतदान हुआ। जबकि चूरू तीसरे स्थान पर है जहां पर 24.99 फीसद और बीकानेर जिला चौथे नंबर पर है जहां महज 24.52 प्रतिशत मतदान की खबर है। काबिलेगौर है कि चूरू जिले की 6 सीटों के लिए 56 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं हनुमानगढ जिले की पांच सीटों के लिए 51, श्रीगंगानगर की 5 सीटों के 59 और बीकानेर की 7 सीटों के लिए 76 उम्मीदवार हैं। श्रीगंगानगर जिले में छह में पांच सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत कुन्नर की मृत्यु के कारण चुनाव स्थगित कर दिया है। मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग मतदान को लेकर सुबह से ही कतारों में लगे हुए हैं।