बदजुबान बिधूड़ी! शर्मसार संसद!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

बीजेपी के बड़बोले सांसद रमेश बिधूड़ी फिर आपा खो बैठे। सदन में उनका ‘सडकछाप’ चेहरा सामने आ गया जब उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली को खुलेआम और बेखौफ होकर गालियां निकालीं। वो भी लोकसभा में। हर कोई हैरान रह गया। सांसद का ऐसा चरित्र भी हो सकता है, विश्वास करना कठिन था। दरअसल, चंद्रयान के मसले पर चर्चा के दौरान बिधूड़ी इस कदर आग बबूला हुए कि उन्होंने दानिश अली को ‘…मुल्ला…, आतंकवादी….’ जैसे शब्द तक कह डाले।
विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई, हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी। स्पीकर ने बिधूड़ी को चेताया कि अगर दूसरी बार इस तरह की गलती की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि विपक्ष के दबाव में बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया है।
उधर, विपक्ष ने इस मामले पर घोर आपत्ति जताई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहाकि मोदी इस गंभीर मसले पर चुप्पी साध लेंगे। उनकी नजर सिर्फ विपक्ष की तरफ रहती है। उन्हें सत्तापक्ष का भ्रष्टाचार नहीं दिखता, नेताओं की बदजुबानी नजर नहीं आती। क्योंकि वे खुद भी ऐसा ही व्यवहार करते हैं।
दूसरी ओर, बीजेपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। बिधूड़ी के खिलाफ भले अब तक कोई कार्रवाई न हुई हो लेकिन मुसलमानों के खिलाफ खुलेआम बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान से चुनावों में असर पड़ेगा, इस बात को महसूस करते हुए पार्टी ने बिधूड़ी को नोटिस थमाया है और इसी बहाने बाकी नेताओं को भी बदजुबानी से बचने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *