प्रताप के सामने पत्रकार, रोचक हुआ मुकाबला

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 

राजधानी जयपुर की सिविल लाइंस सीट पर सबकी नजर है। यहां पर कांग्रेस के तेज तर्रार नेता प्रताप सिंह खाचरियावास का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा से है। गोपाल शर्मा राजस्थान के जाने-माने पत्रकार हैं और महानगर टाइम्स का संपादन करते हैं। वे शुरू से आरएसएस के स्वयंसेवक और भाजपा के साथ रहे हैं। पार्टी ने इस बार उनको चुनाव मैदान में उतारा है।
भाजपा प्रत्याशी और पत्रकार गोपाल शर्मा कहते हैं, ‘जनता के हाथ में सब कुछ है। वह किसी का राजतिलक करती है और किसी को राजगद्दी से नीचे उतार देती है। पार्टी ने मुझे मौका दिया है। जनता की सेवा करना कोई गलत काम नहीं है। मैं राजनीति में शुरू से रहा हूं। भ्रष्टाचार, अहंकार व आतंकवाद के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरा हूं। जनता जो भी फैसला करेगी, शिरोधार्य होगा।’ 
दरअसल, पत्रकार गोपाल शर्मा के चुनाव मैदान में आने से सिविल लाइंस सीट चर्चा में आ गई है। राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी, लोकसभा सदस्य रामचरण बोहरा व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी आदि ने गोपाल शर्मा के कार्यालय का उद्घाटन किया और कहाकि पार्टी ने एक बुद्धिजीवी को टिकट देकर उतारा है, जनता उन्हें आशीर्वाद देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *