भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा हनुमानगढ़ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप के जंक्शन स्थित आवास पहुंचे। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने पार्टी जिलाध्यक्ष का स्वागत किया और उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई तथा भाजपा का पटका ओढ़ाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने पूर्व मंत्री को शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में होने वाले पदभार ग्रहण समारोह में आने के लिए निमंत्रण दिया। पारीक ने कहाकि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन व युवाओं के सहयोग से आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों सीटें जीतना ही उनका लक्ष्य है।
डॉ. रामप्रताप ने भी देवेंद्र पारीक को कुशल संगठक बताया और कहाकि युवा नेता को कमान मिलने से पार्टी को लाभ होगा। इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। खास बात है कि शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पारीक भाजपा जिलाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस मौके पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।