पुलिस की कार्यशैली से क्यों खफा हुआ सर्व समाज ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
गंभीर मसलों पर पुलिस की निष्क्रियता से नाराज सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सह संयोजक आशीष पारीक के नेतृत्व में नागरिकों ने कहाकि पुलिस हर मामले में लीपापोती का प्रयास करती है जो उचित नहीं। पुलिस की इसी कार्यशैली के कारण समाज में विस्फोटक स्थिति पैदा होती है। पारीक के नेतृत्व में पलिस को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर निर्धारित समय में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पारीक के मुताबिक, गांव मेहरवाला से हिन्दू समाज की लड़की को पास के ही गांव 5 केएसपी का मुस्लिम समाज का लड़का बहला-फुसलाकर ले गया। इसको लेकर तलवाड़ा झील पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक उस लड़की का कोई पता नहीं चल पाया। लड़की के परिजन इस बात से चिंतित हैं कि उनकी लड़की जीवित भी है या नहीं। 

आशीष पारीक के मुताबिक, इस मामले में टिब्बी उपखण्ड अधिकारी को भी प्रार्थना-पत्र सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पारीक के अनुसार यह लव जिहाद से जुड़ा मामला है, जिसको प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया और आज तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी प्रकार एक अन्य महिला पुलिस थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। इसमें आरोपी सद्दाम खान को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सद्दाम खान राजनीतिक रूप से रसूखदार व्यक्ति है, जिसने जांच अधिकारी को अपने प्रभाव में लिया हुआ है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुए करीब 3 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन वर्तमान जांच अधिकारी की ओर से आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का है। वह लड़कों को साथ लेकर लड़की के घर के बाहर चक्कर काट धमकियां दे रहा है। सद्दाम खान की ओर से युवती को डरा-धमका कर प्रताड़ित किया जा रहा है। सर्व हिन्दू समाज के नागरिकों ने इन प्रकरणों में उचित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने और हिन्दू समाज की गायब युवती को ढूंढकर परिजनों को सौंपने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी न हुई तो हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा। प्रदर्शन के दौरान मोहन चंगोई, लवली कम्बोज, कुलदीप नरूका, इंद्रजीत नंदीवाल, मोहन सिंह मूवी, सुभाष खीचड़, सुभाष कोटिया, पुनीत विश्नोई, संदीप बिश्नोई, सुरेंद्र बिश्नोई, कुलदीप शेखावत, प्रताप सिंह शेखावत, सुनील घोटिया, ओमप्रकाश सहारण, नौरंगलाल बामणिया,  बूटा बाजीगर, अनिल पेंटर, महेश बामणिया, गोपी बामणिया, बुधराम, कृष्ण चालिया, लालचंद चालिया, बबलू, सैनाराम, रणवीर मेहरड़ा, राजू वर्मा, लालचंद बामणिया, मदनलाल घोयल, मुकेश इदलिया, पवन बामणिया आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *