भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ की ओर से सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं। परिषद ने पुलिसकर्मियों की आंखों की जांच के लिए कैम्प का आयोजन किया। एसपी कार्यालय में लगाए कैम्प में 67 पुलिसकर्मियों की आंखों की जांच हुई। इनमें एसपी सुधीर चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक शामिल हैं। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ‘भटनेर पोस्ट’ को बताते हैं कि पुलिस की तरफ कम लोगों का ध्यान जाता है। पुलिसकर्मी विपरीत समय में समाज को सुरक्षित रखने का काम करते हैं। वीकली ऑफ तक नसीब नहीं। परिवार को भी कम समय दे पाते हैं। ऐसे में परिषद की ओर से यह पहल की गई। उन्होंने बताया कि एसपी सुधीर चौधरी की आंखों में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। वहीं 67 में 23 पुलिसकर्मियों की आंखों में दिक्कत सामने आई है। उनका उपचार किया जा रहा है। कैम्प में डॉ इंद्रजीत बराड़, मनीष शर्मा, रामजीलाल, हिमांशु शर्मा, राजेश शर्मा, विश्व पाल महिपाल, दिनेश शर्मा आदि ने सेवाएं दीं।