भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा नेता प्रेम सहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर व्यापक स्तर पर कार्यक्रम का ऐलान किया है। शनिवार दोपहर ‘भटनेर पोस्ट’ कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता प्रेम सहू ने कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। बकौल प्रेम सहू, ‘माता-पिता के नाम से एक ट्रस्ट का संचालन करता हूं। रुक्मणि देवी सुखराम सहू चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रविवार को जंक्शन स्थित अनाज मंडी में सभा का आयोजन किया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद परिवारों के करीब 500 से अधिक बेटियों के नाम सुकन्या योजना के खाते खुलवाए जा चुके हैं। ट्रस्ट इन बेटियों को सेहत और शिक्षा को लेकर लगातार जागरूक करता रहता है। इसका एकमात्र मकसद ‘बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ’ नारे को साकार करना है।’
प्रेम सहू कहते हैं कि इसके अलावा भी ट्रस्ट की ओर से अभियान शुरू करने की तैयारी चल रही है। मसलन, जिन सरकारी स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है, उसका सर्वे कर वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए ट्रस्ट की ओर से संगरिया रोड स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, इसके बाद सरकार से इस तरह की पहल को आगे बढ़ाने के लिए आग्रह किया जाएगा ताकि बेटियों को सेहत संबंधी मसलों पर झिझक खत्म हो।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने आम जन के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं लागू की हैं। हम उन योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ताकि आम जन को इसका लाभ मिल सके।
प्रेम सहू कहते हैं कि इसके अलावा भी ट्रस्ट की ओर से अभियान शुरू करने की तैयारी चल रही है। मसलन, जिन सरकारी स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है, उसका सर्वे कर वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए ट्रस्ट की ओर से संगरिया रोड स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, इसके बाद सरकार से इस तरह की पहल को आगे बढ़ाने के लिए आग्रह किया जाएगा ताकि बेटियों को सेहत संबंधी मसलों पर झिझक खत्म हो।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने आम जन के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं लागू की हैं। हम उन योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ताकि आम जन को इसका लाभ मिल सके।
जन संवाद और वाहन रैली
भाजपा नेता प्रेम सहू बताते हैं कि इसके बाद युवा नेता आशीष पारीक ‘जन संवाद’ को संबोधित करेंगे। वे अपनी बात आम जन के समक्ष रखेंगे। जन संवाद के बाद वाहन रैली निकालेंगे जो हनुमानगढ जंक्शन अनाज मंडी से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए टाउन स्थित अनाज मंडी में विसर्जित होगी।