भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
नोहर के चारों तरफ से बाईपास रोड़ की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए क्षेत्रीय लोग विधायक अमित चाचाण का आभार प्रकट कर रहे हैं। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साहवा रोड़ से सरदारशहर रोड़ बाईपास, सरदारशहर रोड़ से पल्लू रोड़ बाईपास, पल्लू रोड़ से रावतसर रोड़ बाईपास, रावतसर रोड़ से भादरा रोड़ बाईपास को मंजूरी दी है। इसके अलावा नोहर विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर विभिन्न सड़को की सौगात दी गई है। विधायक अमित चाचाण के मुताबिक, 10 करोड़ 50 लाख की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण होगा। इसके तहत जोजासर से सहजासर तक 1 करोड़ 20 लाख की लागत से तीन किमी, नोहर साहवा सड़क से नोहर सरदारशहर सड़क तक 2 करोड़ 19 लाख की लागत से होगा 1.75 किमी बाईपास, नोहर-पल्लू सड़क से नोहर रावतसर सड़क तक 6 करोड़ 75 लाख की लागत से 5.4 किमी बाईपास सड़क, नोहर-जयपुर सड़क से श्री गुरुद्वारा लंगर साहिब ढाणी सहरनान तक 36 लाख की लागत से 900 मीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। विधायक अमित चाचाण ने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सड़कों के निर्माण से नागरिकों की आवाजाही में आसानी होगी।