नितिन बने रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य, ये जताईं उम्मीदें…!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

युवा व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता नितिन जैन को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में जोन स्तरीय कमेटी क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति यानी जेडआरयूसीसी का सदस्य मनोनीत किया गया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अनुशंसा पर यह मनोनयन किया गया है। नितिन जैन के जेडआरयूसीसी सदस्य मनोनीत होने पर हनुमानगढ़ में उनके शुभचिंतकों ने खुशी जताई है। नितिन जैन ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ को बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उन पर जो भरोसा जताया है, इसके लिए उनका आभार प्रकट करते हैं और रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर वे सदैव बेहतर सुझाव देने का प्रयास करेंगे। साथ ही उम्मीद करेंगे कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-नोहर-भादरा क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं का विस्तार हो और दूर-दराज के क्षेत्रों के लिए नई रेलगाड़ियों का संचालन हो। उल्लेखनीय है कि नितिन जैन के बड़े भाई गौरव जैन पार्षद रहे हैं और फिलहाल नितिन की भाभी यानी गौरव जैन की धर्मपत्नी अंजना जैन पार्षद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *