दिल्ली में ‘फेस्टिवल ऑफ लाइब्रेरीज’ का आयोजन, जयपुर की यह लेखिका भी आमंत्रित

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से दो दिवसीय ‘फेस्टिवल ऑफ लाइब्रेरीज’ का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक मंत्रालय की संयुक्त सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि 5 व 6 अगस्त को दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के दूसरे चरण के तहत प्रस्तावित इस कार्यक्रम में जयपुर की युवा लेखिका लाछी प्रजापति को भी बतौर वक्ता आमंत्रित किया गया है।

लाछी फेस्टिवल के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी और लेखन यात्रा से संबंधित अनुभव साझा करेंगी। लाछी की किताब ‘सिट अ व्हाइल विद मी’ प्रकाशित हो चुकी है तथा दो अन्य किताबें प्रकाशन की प्रक्रिया में हैं।
संयुक्त सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी तथा समापन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी शिरकत करेंगे। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई नामचीन लेखक और ऑथर भाग लेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *