भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
दादरी ने कहा कि भाजपा की राजस्थान इकाई नेतृत्व विहीन होने के साथ-साथ मुद्दाविहीन भी हो चुकी है, यही कारण है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि चुनाव आखिर लड़ा कैसे जाए। इसी कारण अब भाजपा ओछे हथकंडे अपनाने पर उतर आई है। यही बड़ा कारण है कि बिना किसी शिकायत व सबूत के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के विरुद्ध गैरकानूनी रूप से षड्यंत्र करने में सरकारी एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है।
दादरी ने कहा कि भाजपा के पास राजस्थान में राजनीतिक रूप से कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए कोई मुद्दे नहीं है, इसीलिए उन्होंने चुनावों से ठीक एक महीने पहले राजस्थान प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं प्रत्याशी के यहां ईडी की रेड डलवा दी। ऐसा ही उन्होंने कर्नाटक में किया था, छत्तीसगढ़ में किया और अब राजस्थान की बारी है। राजस्थान में भाजपा ईडी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश में बीजेपी के पास न कोई नेता है और न ही कोई नेतृत्व।
दादरी ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का इस प्रकार से राजनीतिक उपयोग देश व देश के लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। प्रदेश की महान जनता इस अत्याचार को अपनी खुली आंखों से देख रही है। जनता 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर भाजपा व उसके नेताओं को इन निम्न स्तर के षड्यंत्रों का सबक सिखाएगी।