भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुमन चावला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पेट्रोल-डीजल पर वैट दर कम करने की मांग की है। सीएम को लिखे पत्र में डॉ. चावला ने कहाकि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए हैं। संगठन की मांग वाजिब है कि राजस्थान में वेट कम करके पेट्रोल डीजल की कीमत पंजाब हरियाणा यूपी दिल्ली के बराबर की जाए। यहां पर किसानों की लागत बढ़ने से किसानों के हालात खराब है और उनकी लागत बढ़ जाती है जिससे उन्हें कमाई बहुत कम हो पाती है या कभी-कभी घाटे में चले जाते हैं। डॉ. सुमन चावला ने कहाकि श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ के बड़े किसान तो हरियाणा-पंजाब से डीजल लाते हैं और ट्रांसपोर्टर गाड़ियां भी हरियाणा पंजाब से डीजल भरवाते हैं क्योंकि लागत में करीब 12 रुपए प्रति लीटर का फर्क आता है जिससे हनुमानगढ़ गंगानगर के पेट्रोल पंपों को बहुत ज्यादा कटा होता है। उन्होंने हनुमानगढ़ की अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए हरियाणा-पंजाब की तरह वैट दर लागू रखने की मांग की है।