डॉ. परम ने किया कांग्रेस-बीजेपी पर हमला, जानिए…क्या बोलीं ?

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 

संगरिया सीट से आजाद समाज पार्टी (काशीराम) की प्रत्याशी डॉ. परम नवदीप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वे संगरिया से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठबंधन समर्थित प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में आई हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. परम नवदीप सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हनुमानगढ़ जिले में किसी भी महिला को प्रत्याशी न बनाकर इस क्षेत्र की नारी शक्ति का अपमान किया है। कांग्रेस ने संगरिया क्षेत्र के किसानों तथा संगरिया टिब्बी में विकास की आकांक्षा रखने वाले मतदाताओं की भावनाओं का भी अपमान किया है। क्षेत्र की जनता उनके विधायक काल में हुए ऐतिहासिक विकास कार्याे को याद करती है और यह इस क्षेत्र की त्रासदी है कि विगत 10 वर्षाे से इस क्षेत्र में विकास के नाम पर लोगों को झांसा ही प्राप्त हुआ है, भ्रष्टाचार बढ़ा है तथा नशे का व्यापार हुआ है।
बीजेपी पर बरसते हुए डॉ. परम ने कहाकि भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर केवल झांसे देने का काम किया है और हमारी बेटियों की अस्मिता से खेलने वाले व्यक्तियों को परोक्ष रूप में प्रोत्साहित किया है। किसानों के हितों पर कुठाराघात करते हुए दिल्ली की सड़कों पर मरने के लिए मजबूर किया है। संगरिया क्षेत्र का स्वाभिमानी किसान भाजपा के इस कृतय के लिए कभी माफ नहीं करेगा। ऐसी ही नीतियां भाजपा की अनुसूचित जाति एवं जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग के लिए रही हैं। दूसरी तरफ राज्य में सत्ताधारी पार्टी ने अपनी सरकार को बचाने के लिए भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन दिया है और प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी तथा निराशा की ओर धकेला है। जिसे संगरिया की युवा पीढ़ी कभी भी नहीं भूलेगी और इस चुनाव में इसका उचित जवाब देगी।
डॉ. परम नवदीप सिंह ने कहा कि वह इन सब मुद्दों और संगरिया के सुनियोजित विकास के लिए स्वयं से वचनबद्ध है। जिसकी कार्य योजना उन्होंने अपने जारी मेनीफेस्टों में सार्वजनिक कर दी है। वह अपना जीवन संगरिया-टिब्बी के विकास को समर्पित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *