भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ के जूडो खिलाड़ी सौम्य सैन ने उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर जूडो कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर जूडो चैंपियनशिप में अपना स्थान बना लिया है। इसी महीने 14 से 19 तारीख तक जम्मू कश्मीर में होने वाली चैंपियनशीप में सौम्य सैन राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सौम्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अभयजीत सिंह व माता सरोज सैन को दिया है। सौम्य का सपना ओलम्पिक खेलों में भारत को गोल्ड दिलाने का है।
सौम्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अभयजीत सिंह व माता सरोज सैन को दिया है। सौम्य का सपना ओलम्पिक खेलों में भारत को गोल्ड दिलाने का है।
जूडो कोच अभयजीत सिंह बताते हैं कि सौम्य नाम के अनुरूप स्वभाव से शांत है। उसे अपने लक्ष्य को हासिल करने का जुनून है। जूडो में इसका उज्ज्वल भविष्य है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम स्थित जूडो सेंटर में काफी संख्या में बच्चे तैयार हो रहे हैं। गौरतलब है कि सौम्य सैन जोधपुर में पदस्थापित अंग्रेजी के व्याख्याता दारा सिंह के बेटे हैं।
राजस्थान जूडो संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण विजय ने सौम्य सैन की उपलबिध पर खुशी जताई और उन्हें नेशनल चैंपनियनशीप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।