जयपुर में जुटेंगे बीजेपी कार्यकर्ता, मांगेंगे सरकार से जवाब!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक 28 जुलाई यानी शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में वे जिला कार्यालय में कुर्सी संभालेंगे। इससे पहले, जिला कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने गहलोत सरकार पर हमला बोला। बीजेपी के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ थीम पर उन्होंने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया। बकौल बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, ‘राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, सांप्रदायिक दंगा, महिला उत्पीड़न व पेपर लीक जैसे मसलों पर पूरे देश में नंबर वन है। ऐसे में बीजेपी ने नारा दिया है कि अब नहीं सहेगा राजस्थान।’ पारीक के मुताबिक, भाजपा अब गहलोत सरकार की विफलताओं को जनता के सामने ले जाएगी और जनता इस जन विरोधी सरकार को हटाकर छोड़ेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने कहाकि कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाया लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं किया। यह वादाखिलाफी है और चुनाव में किसान इसका बदला लेने के लिए तैयार है। उन्होंने 1900 किसानों की जमीन कुर्की का मामला उठाते हुए कहाकि यह सब इसी कांग्रेस के राज में हो रहा है। फसल खराबे का कोई मुआवजा नहीं दिया। बिजली दरों में बढोत्तरी की। पेपरलीक से युवा परेशान है। इसलिए बीजेपी अब चुप नहीं बैठेगी और जनता के बीच जाकर कांग्रेस की विफलताएं गिनाएगी। पारीक ने कहाकि एक अगस्त को जिले भर के कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे और जयपुर जाकर राज्य सरकार से विभिन्न मसलों पर जवाब मांगेगी।
विधायक धर्मेंद्र मोची व गुरदीप शाहपीनी ने भी राज्य सरकार की कमियां गिनाईं और कहाकि आने वाले समय में बीजेपी के पक्ष में जबरदस्त लहर दौड़ेगी और राज्य में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार बनेगी। इस मौके पर बीजेपी एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व विधायक द्रोपदी मेघवाल, जयपुर चलो अभियान के संयोजक विकास गुप्ता, महामंत्री महावीर महला व जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल सियाग आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *