गोगामेड़ी से शुरू होगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, जानिए…क्या है दिक्कत ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकालने पर भी विचार कर रही है। अभी तक यह फैसला नहीं हो पा रहा कि आखिर इसका नेतृत्व कौन करेगा। इसी बात पर निर्णय नहीं होने से मामला अटका हुआ है। पार्टी राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों से इस तरह की यात्राएं निकालने के मूड में है। एक यात्रा हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी से शुरू करने की तैयारी चल रही है। हालांकि रूट फाइनल नहीं होने से दिक्कत हो रही है। दूसरी यात्रा डूंगरपुर के बेणेश्वरधाम से और तीसरी यात्रा सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से निकालना तय हुआ हैं। चूंकि जेपी नड्ढा जयपुर में हैं और मैराथन मीटिंग ले रहे हैं, ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि इस पर शीघ्र फैसला हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *