भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बड़िग ने संगरिया की जनसभा में निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब सींवर के चुनाव निशान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहाकि राजस्थान में सिर्फ दो निशान की सरकार बनती है। हाथ का पंजा या फिर कमल का फूल। बाल्टी की सरकार कभी नहीं बनती।
गुलाब सींवर के समर्थक कांग्रेस नेताओं के इस भाषण को गुलाब सींवर की मजबूती का प्रमाण बता रहे हैं। वहीं, गुलाब सींवर बोलीं-‘मुझे यह सुनकर बुरा नहीं लगा। इससे यह साफ हो गया कि टिब्बी-संगरिया की बेटी गुलाब सींवर की भरी हुई बाल्टी की बात दिल्ली और जयपुर तक पहुंच चुकी है। संगरिया और टिब्बी की समझदार जनता इन पार्टियों को सबक सिखाएगी और 3 दिसंबर को जब परिणाम आएगा तो जनता इन पार्टियों के घमंड को चकनाचूर कर देगी।