भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
संगरिया से भाजपा प्रत्याशी गुरदीप शाहपीनी ने कहाकि संगरिया में भाजपा एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतर रही है। पार्टी रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेगी। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब शाहपीनी ने गुलाब सींवर की नारजगी को लेकर पूछे सवाल पर कहाकि सबको चुनाव लड़ने का हक है, टिकट मांगने का हक है। टिकट कटने पर सबको दुःख होता है। जो भी रूठे हुए हैं, नाराज हैं, उनको मनाने के लिए कमेटी बनाई गई है। इसमें राज्य के नेता हैं और केंद्र के भी। सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं, नाराज नेताओं को समय से पहले मना लिया जाएगा। वे खुद भी उनके घर जाएंगे और बात करेंगे। उन्होंने दावा किया कि संगरिया भाजपा में कोई आपसी कलह नहीं है। सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।