भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का सिक्ख समाज ने भी अभिनंदन किया। टाउन स्थित गुरूद्वारा सुखा सिंह महताब में मुख्य सेवादार बाबा जस्सा सिंह, बाबा जोगा सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को सरोपा पहनाकर उनका स्वागत किया। सिख समाज के प्रतिनिधि व भाजपा पूर्व जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह सिद्धू, विधायक गुरदीप शाहपीनी, महंगा सिंह ढिल्लो, दरबारा सिंह, दर्शन सिंह, बलराज दानेवालिया, गुरवीर बराड, गुरलाल गिल, गुरतेज गिल, गुरतेज बराड़, गुरुसेवक सरपंच नौरंगदेसर आदि ने सीपी जोशी को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। जसप्रीत सिंह सिद्धू ने जोशी को गुरुद्वारा का इतिहास महत्व बताया। जोशी ने कहा कि इस पावन स्थान पर आकर मन प्रफुल्लित हो गया।