भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
हनुमानगढ़ नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल कर उन्होंने अपने चुनावी मुद्दों का खुलासा किया। बकौल गणेशराज बंसल, ‘राजनीतिक पार्टियां परिवारवाद और वंशवाद सहित जातिवाद और सांप्रदायिक तनाव फैलाने का काम कर रही है। हमने इसे खत्म करने का संकल्प लिया है। जातिवादी राजनीति सर्व समाज के लिए कोढ़ है, इसे समाप्त करना हम सबका दायित्व है। हमारे साथ एक जाति विशेष नहीं बल्कि हर धर्म और जाति के लोग दिल से जुड़े हैं, पूरे 36 कौम को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है।’
गणेशराज बंसल ने कहाकि विकास का मुद्दा प्रमुख रहेगा। जिस तरह शहर का विकास किया उसी तरह अब मौका मिला तो गांवों का भी विकास करवाएंगे। गांव में सारी सुविधाएं मिलेगी तो तो लोग शहरों की तरफ पलायन नहीं करेंगे। हमारा यही प्रयास रहेगा। बंसल के नामांकन के वक्त बार संघ के पूर्व अध्यक्ष मनजिंद्र सिंह लेघा, लीगल एडवाइजर अमित महेश्वरी, वरिष्ठ पार्षद सुमित रिणवा आदि मौजूद थे। इसके बाद बंसल अपने समर्थकों के साथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां पर समाचार लिखे जाने तक सभा चल रही थी।
गणेशराज बंसल ने कहाकि विकास का मुद्दा प्रमुख रहेगा। जिस तरह शहर का विकास किया उसी तरह अब मौका मिला तो गांवों का भी विकास करवाएंगे। गांव में सारी सुविधाएं मिलेगी तो तो लोग शहरों की तरफ पलायन नहीं करेंगे। हमारा यही प्रयास रहेगा। बंसल के नामांकन के वक्त बार संघ के पूर्व अध्यक्ष मनजिंद्र सिंह लेघा, लीगल एडवाइजर अमित महेश्वरी, वरिष्ठ पार्षद सुमित रिणवा आदि मौजूद थे। इसके बाद बंसल अपने समर्थकों के साथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां पर समाचार लिखे जाने तक सभा चल रही थी।