भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ से निर्दलीय प्रत्याशी गणेशराज बंसल ने गांवों और शहर के वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने विकास के लिए बदलाव का नारा दिया और कहाकि वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति को खत्म करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहाकि अपने नाम से पहले ‘विकासदूत’ लगा लेने मात्र से कोई विकासदूत नहीं बन जाता। इसके लिए काम करने होते हैं। चार साल में शहर का कायाकल्प कर हमने यह साबित किया है।
निर्दलीय प्रत्याशी गणेशराज बंसल ने कहाकि हमने विकास कार्यों को लेकर कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया, इसका परिणाम है कि आज भाजपा और कांग्रेस के पार्षद कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं। हमने विकास का सपना देखा और उसे पूरा करने में जुटे हुए हैं। जगह-जगह गणेशराज बंसल का स्वागत किया गया।