भटनेर पोस्ट डिजिट डेस्क. हनुमानगढ़.
जंक्शन के अबोहर बाइपास स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में मंगलवार को चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आगाज हुआ। इसका समापन 24 फरवरी को होगा। इसके तहत कई तरह की खेल प्रतियोगिताएं होंगी। कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर तरुण विजय व चेयरमैन आशीष विजय ने संयुक्त रूप से स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया। डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि जीवन में खेलों का अपना महत्व है। इससे न सिर्फ शारीरिक फिटनेस बनी रहती है बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहा जा सकता है। तरुण विजय ने प्रत्येक विद्यार्थी को खेल से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने खेलों के माध्यम से हमें जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों से जूझने की प्रेरणा मिलती है।
चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि परीक्षा का समय निकट है। विद्यार्थी उत्साह के साथ तैयारी करें। मन में किसी तरह का तनाव न रखें। हमेशा सकारात्मक रहें। यह सब तभी संभव है जब आप खेलों से जुड़ाव रखेंगे। खेलों के माध्यम से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। स्पोर्ट्स मीट को बेहतरीन बताते हुए आशीष विजय ने उम्मीद जताई कि यह आयोजन युवाओं के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगा।
प्रशासक परमानंद सैनी ने कहाकि कोरोना के बाद कॉलेजों में सह शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित हुईं लेकिन बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंधन का प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ खेलकूद आदि गतिविधियां भी निरंतर जारी रहे। चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट इसी की परिणति है। उन्होंने इससे युवाओं को लाभान्वित होने की उम्मीद जताई। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहाकि बेहतरीन आयोजन के लिए अलग-अलग गेम्स के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स मीट के तहत गोला रूमाल, खो-खो, चम्मच दौड़, बाधा दौड़, 100 मीटर रेस, रस्साकशी, म्यूजिक चेयर, वॉलीबॉल, साइकिल दौड़ व क्रिकेट के आयोजन होंगे। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स मीट को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। बेशक, इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा।
अलग-अलग होंगे गेम्स
बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी ने बताया कि गर्ल्स और ब्यॉज के मैचेज अलग-अलग हो रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। छात्र व छात्रा वर्ग के लिए क्रमश : डॉ. कालूराम शर्मा, विजय तथा पुष्पा व किरण कपिल को गोला रूमाल, प्रदीप टाक व दिलीप कुमार तथा रेणु मिततल व भूमि रमाणी को खो-खो, मुकेश शर्मा, अंकुश मिढ़ा व गगनदीप व मनजिंद्र कौर को चम्मच दौड़, डॉ. कालूराम शर्मा, विजय व सुमन तथा साधन पाण्डे को 100 मीटर दौड़, प्रदीप टाक, दिलीप कुमार, भागीरथ भाटी, मनजिंद्र कौर व किरण कपिल को रस्साकशी, कपिल मोंगा, मुकेश शर्मा, योगिता व पुष्पा को म्यूजिक चेयर, दिलीप कुमार, भागीरथ भाटी व अनिल सुथार को वॉलीबॉल, भूमि रमाणी व योगिता को साइकिल रेस तथा अनिल सुथार, कपिल मोंगा व प्रदीप टाक तथा सुमन सुथार व साधना पाण्डे को क्रिकेट मैच के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है।