खरगे बोले-गहलोत का स्वभाव पानी की तरह, जानिए…क्यों ?

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। जोधपुर की सरदारशहर सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे गहलोत की नामांकन सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए। उन्होंने गहलोत की तारीफ में खूब कसीदे गढ़े। बकौल खरगे, ‘गहलोत साहब का स्वभाव पानी की तरह है। पानी का रंग क्या होता है ? नीला मिलाओ तो नीला हो जाएगा। पीला मिलाओ तो पीला हो जाएगा। गहलोत पानी की तरह सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। पांच बार सांसद बने और पांच बार विधायक। एक आदमी दस चुनाव जीतता है तो यह छोटी बात नहीं। इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा होता है।
दरअसल, खरगे के इस वक्तव्य को आने वाले समय में गहलोत के ताकतवर बने रहने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चर्चा है कि खरगे ने यूं ही बयान नहीं दिए हैं। इसके सियासी मायने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *