क्रिकेट से बड़ा नशा कुछ नहीं, क्यों बोले अतिथि ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी माडर्न पीजी कॉलेज खेल मैदान में भटनेर प्रीमियर लीग सीजन-4 की धूम मची हुई है। भटनेर किंग्स क्लब के सालाना खेल उत्सव में मंगलवार को तीसरे दिन मैचेज का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद् डॉ. सुमन चावला, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा, सर्जन डॉ. आदित्य चावला, सेलटेक्स ऑफिसर नरेश शर्मा, शिक्षाविद् डॉ. श्यामसुंदर शर्मा, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया, बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान, शिक्षाविद जितेंद्र चोयल, प्रवीण वर्मा, अश्वनी पारीक, बलराम लिम्बा और चाणक्य शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया।

अतिथियों ने कहाकि यह हनुमानगढ़ जिले का एकमात्र ऐसा आयोजन है जहां पर बीपीएल में आईपीएल के आयोजन का अहसास होता है। सब कुछ बेहतरीन तरीके से। वही जोश। वही उत्साह। क्रिकेट का नशा है ही ऐसा कि उम्र भले कितनी हो जाए लेकिन दिल में क्रिकेट हलचल मचा ही देता है। यही क्रिकेट का जलवा है। उन्होंने इस बेहतरीन आयोजन के लिए भटनेर किंग्स क्लब को बधाई दी।

क्रिकेट उत्सव के भव्य आयोजन का संयोजन कर रहे अहिंसा बोर्ड के सह जिला संयोजक तरुण विजय ने कहाकि इसी बहाने हजारों क्रिकेटप्रेमियों को बेहतरीन मैचेज देखने का मौका मिलता है। खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि हर मैच का अपना रोमांच है। हर मैच में खूब उलटफेर हो रहे, यही खेल की खासियत है और रोमांच भी। हम सबका इसका आनंद ले रहे हैं।

भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने बताया कि बीपीएल का रोमांच ही ऐसा है कि हर साल एक दिन बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। तीन दिवसीय आयोजन से शुरूआत हुई थी, फिर चार और इस बार पांच दिवसीय आयोजन है। बुधवार को सेमीफाइनल और गुरुवार को फाइनल मैच होंगे। इसको लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है। प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि बीपीएल-4 में कुल 12 टीमों के 216 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सैना, रवि नाईट राइडर्स के कप्तान साहिल खुगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्दर राईजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास बहनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चौलेन्जर सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम के बीच रोचक मुकाबले हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *