क्रिकेट खेलकर लखपति बनने का मौका! टीमों पर होगी धनवर्षा, जानिए.. कैसे ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
अगर आप क्रिकेट खिलाड़ी हैं और मजबूत टीम का हिस्सा हैं तो आपके पास लखपति बनने का अवसर है। जिला मुख्यालय पर गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंध समिति की ओर से टेनिस बॉल नाईट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका आगाज 17 जून को होगा। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में पहला अवसर होगा जब किसी स्कूल ग्राउंड में स्टेडियम लाइट की चमक के बीच शानदार ओपन टूर्नामेंट होंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं। मसलन, किसी ग्राम पंचायत की टीम में उसी पंचायत क्षेत्र के 15 खिलाड़ी होने चाहिए। हां, एक ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक से अधिक टीमें हो सकती हैं। इसी तरह टाउन क्षेत्र की कई टीमें हो सकती हैं लेकिन उन टीमों में संबंधित क्षेत्र के खिलाड़ी ही होने चाहिए। इसी तरह जंक्शन क्षेत्र की कई टीमें हो सकती हैं। यानी टाउन की किसी टीम में जंक्शन का खिलाड़ी नहीं होगा।

गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंध समिति के चेयरमैन भाई जसपाल सिंह ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक सरदार राम सिंह की याद में होने वाले इस टूर्नामेंट का मूल मकसद जिले की प्रतिभाओं को तराशना और उन्हें प्रोत्साहन देना है। इसलिए पुरस्कार के तौर पर विजेता टीम को एक लाख रुपए देने का प्रावधान रखा है। इसी तरह द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 51000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 21000 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 11000 रुपए, मैन ऑफ द सीरीज 11000 रुपए तथा मैन ऑफ द मैच विजेता को 1100 रुपए दिए जाएंगे।

टूर्नामेंट के पैनल डायरेक्टर अमन संधू ने बताया कि टीमों का पंजीयन शुरू हो चुका है। गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति युवाओं को एक मंच देने के लिए प्रयास कर रही है। क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बशर्ते कि उन्हें उचित मंच मिले। इसी के साथ युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया जाएगा। अमन संधू के मुताबिक, टूर्नामेंट को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। चूंकि हनुमानगढ़ और आसपास के जिलों में स्टेडियम लाईट की दूधिया रोशनी में पहली बार आयोजन होगा, इसलिए हम भी उत्साहित हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नियमों के तहत अधिकाधिक टीमों के रूप में प्रतियोगिता का हिस्सा बनें और खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *