कुलभूषण जिंदल को फूडग्रेन व्यापार मंडल में मिली जिम्मेदारी

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़. 

भटनेर किंग्स क्लब में उत्साह का आलम है। क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल जिला मुख्यालय की प्रमुख व्यापारिक संस्था फूडग्रेन व्यापार मंडल में उपाध्यक्ष चुने गए हैं। कुलभूषण जिंदल को नई जिम्मेदारी मिलने पर क्लब सदस्यों में गजब का उत्साह है। संरक्षक आशीष विजय कहते हैं, ‘यह हम सबके लिए गर्व की बात है। कुलभूषण जिंदल अपनी नेकनीयती व समर्पण भाव के कारण सबके चहेते हैं। उनकी इस उपलब्धि से हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।’
प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल कहते हैं कि कुलभूषण जिंदल की खासियत है कि किसी काम के लिए कभी किसी को मना नहीं करते। इसलिए वे आम जन में लोकप्रिय हैं।’ उन्होंने जिंदल के निर्वाचन पर खुशी जताई।
उपाध्यक्ष सतनाम सिंह व राज तिवाड़ी बोले, ‘भटनेर किंग्स क्लब हमारा परिवार है। सदस्य आपस में इस तरह जुड़े हुए हैं कि आप कल्पना नहीं कर सकते। परस्पर सुख-दुःख में एक रहते हैं। ऐसे में जब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल को व्यापारिक संगठन में जिम्मेदारी मिली तो हम सबको खुशी मिली है।’ गौरतलब है कि जिंदल सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पेशे से व्यापारी हैं और व्यापारिक हितों के लिए भी संघर्ष में अग्रणी रहते हैं। फूडग्रेन व्यापार मंडल उपाध्यक्ष चुने जाने पर कुलभूषण जिंदल ‘भटनेर पोस्ट’ से कहते हैं, ‘मौजूदा दौर छोटे व्यापारियों के लिए चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना जरूरी हो गया है। व्यापारियों को एकजुट रखना और अपनी मांगों को लेकर मुखर रहना समय की जरूरत है और हम इसमें कभी पीछे नहीं रहेंगे।’ जिंदल ने सभी व्यापारियों का आभार भी जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *