भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ हनुमानगढ़ ने कलक्टर रुक्मणि रियार की जमकर तारीफ की है। प्रकोष्ठ की पूरी टीम जिला संयोजक श्रवण तंवर और सह संयोजक तरुण विजय के नेतृत्व में कलक्टर को सम्मानित करने पहुंची। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्रवण तंवर ने रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कविता ‘सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते विधनो को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं’ सुनाकर कलक्टर रुक्मणि रियार की मुक्तकंठ से सराहना की।
जिला सह संयोजक तरुण विजय ने कहा कि कलक्टर ने जिस तरह रिकार्ड पानी की आवक को आने से रोका, अपने आपमें काबिलेतारीफ है। उन्होंने रुक्मणि रियार को दक्ष प्रशासक बताया।
स्वागत से अभिभूत कलेक्टर रूक्मणी रियार ने कहाकि प्रशासक के तौर पर यह मेरा प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने हनुमानगढ़ जिले के लोगों, मीडियाकर्मियों तथा सामाजिक संगठनों के सहयोग को अविस्मरणीय बताया और कहाकि सबका साथ रहा इसलिए संकट को टाला जा सका।
कांग्रेस नेता गुरमीत चन्दडा ने आभार जताया। इस अवसर पर जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति सदस्य मनोज बड़सीवाल, अश्विनी पारीक, पुष्पा पारीक, रामेश्वर चांवरिया, पार्षद गुरदीप चहल, बलवीर सिंह, विशाल गोस्वामी, इमरान खान, दर्शन मेघवाल, सुभाष बरोड़, बजरंग सुथार, आरिफ खान, रविन्द्र सिंह, शब्बीर खान, विजेन्द्र सांई, गुरप्रीत सिंह, रणवीर सिहाग,विजय सिंह, हंसराज बाना, चाणक्य शर्मा रोहिताश चोपड़ा, पवन वर्मा आदि मौजूद थे।