भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे टिकटों को लेकर बड़ा बयान दिया। बारां में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इसको लेकर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट की। खरगे ने कहाकि अधिकांश उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 18 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति यानी सीईसी की बैठक होगी, इसके बाद पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी। राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहाकि पहली लिस्ट में ही अधिकांश सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान हो जाएगा। खरगे और रंधावा के मुताबिक, 18 अक्टूबर को कांग्रेस अपने अधिकांश उम्मीदवारों का एलान कर देगी। गौरतलब है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 200 सीटों पर दावेदारों के नाम पर मंथन हो चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी 18 अक्टूबर को ही सूची जारी होने की बात कही थी।