कलक्टर से सभापति की शिकायत, क्या बोले एमपी-एमएलए ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी टिकट की दावेदारी जता रहे नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के खिलाफ भाजपा की टीम उतर आई। मामला था आरएसएस से संबद्ध सेवा भारती की कथित जमीन का पट्टा किसी अन्य संस्था को दिए जाने का। भाजपा नेताओं ने सांसद निहालचंद मेघवाल, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी, पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई व टाउन शहर मंडल अध्यक्ष व पार्षद प्रदीप ऐरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्टर रूक्मिणी रियार से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया। सांसद निहालचंद ने कलक्टर को बताया कि टाउन स्थित पंडित दीनदयाल चौक पर पुराने कुंए के पास सेवा भारती का पुराना भवन है। नगरपरिषद अब उस भवन पर बोगस संस्था का कब्जा दिखाकर उसे पट्टा देने के प्रयास में है।

ज्ञापन में बताया कि संबंधित भवन में पिछले चार दशक से सेवा भारती समिति का कार्यालय संचालित हो रहा है। सेवा भारती समिति द्वारा जन कल्याण व सामाजिक कार्यों के लिए समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर कार्यक्रम किए जाते हैं, जिसमें कमजोर तबके के बालकों व महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि नगरपरिषद् के सभापति अपने चहेतों के माध्यम से इस भवन पर कब्जा करवाना चाहते हैं। इसके लिए नगरपरिषद में फर्जी संस्था के नाम से पट्टे के लिए आवेदन करवाया गया हैं। भाजपा नेताओं ने सभापति पर आरोपों की बौछार की और कलक्टर से आग्रह किया कि इस तरह की किसी भी कार्रवाई को रोककर शहर में बढ़ रहे अवैध कार्यों को रोका जाए। कलक्टर ने खुद अपने स्तर पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में भाजपा जिला महामंत्री जुगलकिशोर गौड़, पूर्व पार्षद देवेंद्र पारीक, अमित सहू, सेवा भारती समिति के नरेश शर्मा आदि प्रमुख थे।

विधायक से बात हुई है, वे जैसा कहेंगे कर देंगे: गणेशराज


उधर, मामले को लेकर नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि वे करीब 15 दिन पहले दीनदयाल चौक पर किसी कार्यक्रम में गए थे तो वहां के लोगों ने मौका दिखाया था। आज ही विधायक धर्मेंद्र मोची का फोन आया था तो मैंने उनसे कहाकि आप खुद मौका देखकर आओ। फिर आप जैसा कहोगे वैसा कर देंगे। उन्होंने चहेते के नाम कब्जा करने जैसे आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहाकि इस तरह की बातें गैरवाजिब और अशोभनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *