भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
प्राकृतिक आपदा के हालात को ‘मौज मस्ती’ का जरिया न बनाएं। माहौल की नजाकत को महसूस करें। आम जन को इस बात का अहसास करवाते हुए एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने बकायदा एडवाइजरी जारी कर लोगों को अलर्ट किया है। उन्होंने कहाकि वर्तमान में उत्तर भारत में भारी बरसात के कारण घग्घर नदी में पानी की अत्यधिक आवक हो रही है। प्रशासन के संज्ञान में आया है कि घग्घर नदी के भद्रकाली कॉजवे के आस-पास लोगों का जमावड़ा, घूमने-फिरने एवं मोबाइल फोन से सेल्फी इत्यादि लेने के लिए नदी के पानी के एकदम करीब जाने व पुल पर जाने की प्रवृति सामने आई है। सतीपुरा ओवर ब्रिज एवं टाउन-जंक्शन ओवरब्रिज पर लोगों की ओर से अपने वाहन बीच सड़क रोककर घग्घर देखने एवं मोबाइल सेल्फी लेना संज्ञान में आया है। भद्रकाली मन्दिर व उसके कॉजवे के ऊपर एवं 100 मीटर की परिधि में कोई भी नागरिक एकत्रित न हांे। पानी के करीब जाकर किसी प्रकार की मोबाइल सेल्फी आदि न लें। सतीपुरा ओवरब्रिज एवं टाउन-जंक्शन ओवरब्रिज पर सेल्फी लेने अथवा घग्घर बहाव को देखने के लिए बीच सड़क वाहन रोक कर न खड़े हों, इससे आम रास्ता अवरुद्ध होता है एवं आमजन की जान का खतरा बना रहता है। घग्घर नदी की 100 मीटर की परिधि में किसी भी जगह मात्र बहाव देखने के लिए खड़े न हों, क्योंकि किसी भी समय पानी का तेज बहाव आ सकता है। मन्दिर व पुल के आसपास स्थित दुकानदार अपनी अस्थायी दुकानें हटा लें, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना व जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। जब तक घग्घर क्षेत्र में पानी की मात्रा सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक भद्रकाली मन्दिर में आम दर्शन की बजाय मन्दिर पुजारी ही पूजा अर्चना करें। घग्घर नदी पर बने किसी भी पुल पर सेल्फी या नदी बहाव देखने को न खड़े हों, इससे रास्ता अवरुद्ध होता है, तथा आम जन की जान का खतरा बना रहता है।