भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
परीक्षा नियंत्रक डॉ. श्यामवीर सिंह ने कहा कि कोई भी हिन्दुस्तानी जहां भी हो दूसरे हिन्दुस्तानी से हिन्दी भाषा के माध्यम से ही अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है। आज देश का शायद ही ऐसा कोई हिस्सा है जहाँ हिन्दी सहजता से बोली या समझी ना जाती हो। हिन्दी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है।
हिंदी विभाग के डॉ. शक्ति दान चारण ने बताया कि हिन्दी दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि आजादी मिलने के 2 वर्ष के बाद 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया था। इस निर्णय के बाद हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जसपाल, द्वितीय स्थान पर आशा, तृतीय स्थान पर अनामिका, कविता वाचन प्रतियोगिता में प्रथम जयसूर्या द्वितीय सरोज रानी, तृतीय निकेता रहे। कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र निकुंभ, साक्षी नागरू, रमनदीप कौर, छगनलाल, विक्रम गोदारा, गजेन्द्र कुमार व कला संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में कला संकाय प्रभारी डॉ सुचित्रा दिवाकर एवम डॉ. मनीष सिंह रहे। हिंदी विभाग के मदनलाल शर्मा ने संचालन किया एवम विभागाध्यक्ष डॉ. रचना शर्मा ने आभार व्यक्त किया।