एनपीएस के डायरेक्टर अजय गर्ग बोले-वक्त बदल रहा है!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

सीनियर राजस्थान राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा रोल बॉल चैंपियनशिप का आगाज शुक्रवार को जंक्शन के एनपीएस स्कूल में हुआ। मुख्य अतिथि नेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक अजय गर्ग, विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया, बीएन स्कूल के निदेशक संदीप गोदारा ,साइकल संघ के अध्यक्ष मदनलाल सुथार, एथलेटिक्स सुनील सामरिया, अंतर्राष्ट्रीय कोच नवीराज सिंह, विक्रम सिंह, प्रिंसिपल जसविंदर सोढ़ी थे।

जिला स्तरीय रोल बॉल एसोसिएशन के चेयरमैन गुलाब सिंवर, अध्यक्ष कुलदीप पुनिया एवं सचिव अवि लेघा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 230 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा जिसमें विजेता टीम चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।

मुख्य अतिथि डायरेक्टर अजय गर्ग ने कहाकि खेलों के माध्यम से कॅरिअर बनाया जा रहा है। वक्त बदल गया है और अब हमें खेलों के महत्व को समझना होगा। अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलों से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति अध्यक्ष अजीत सिंह, सचिव मनीष कुमार, वीरेंद्र पाल शर्मा, विनोद कुमार, महावीर चाहर का विशेष सहयोग रहा। विनोद लेघा ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *