उपसभापति अनिल खीचड़ की कुर्सी बचाने के लिए कांग्रेस का आखिरी पैंतरा, जानिए…क्या ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

हनुमानगढ़ नगर परिषद उपसभापति अनिल खीचड़ को अविश्वास प्रस्ताव की कठिन परीक्षा से बचाने के लिए पीसीसी यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्णायक कदम उठाया है। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर संगठन महासचिव ललित तूनवाल तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव फूलसिंह ओला व हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी को शामिल किया गया है। समिति सदस्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नगर परिषद उप सभापति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए संबंधित प्रमुख कांग्रेसजनों एवं कांग्रेस पार्टी के पार्षदों से समन्वय स्थापित कर इस अविश्वास प्रस्ताव को धराशायी करवाए।

बताया जा रहा है कि इसके बाद समिति सदस्यों ने आपस में विचार विमर्श कर पार्टी के सभी निर्वाचित पार्षदों को पीसीसी के निर्देशानुसार व्हिप जारी करने का फैसला किया है। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने बताया कि कांग्रेस के सभी पार्षदों को नगरपरिषद उप सभापति अनिल खीचड़ के खिलाफ 29 दिसम्बर को अविश्वास प्रस्ताव बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए कहा गया है। व्हिप का उल्लंघन अथवा अवहेलना करने वाले पार्षदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। व्हिप पार्टी पार्षदों के घर भिजवा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *