भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस नेता भी बीजेपी की राह पर निकल गए, लगते हैं। जिस तरह बीजेपी के नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अवतारी पुरुष’ घोषित करने की होड़ लगी रहती है उसी तर्ज पर कांग्रेस में भी कुछ नेता अपने नेता की प्रशंसा में सारी सीमाएं लांघने लगे हैं। ताजा मामला, भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में हुए किसान सम्मेलन का है जब मंच संचालन कर रहे गहलोत सरकार के मंत्री रामलाल जाट ने जब मुख्यमंत्री को संबोधन के लिए आमंत्रित किया तो उन्हें ‘लोक देवता’ तक कह दिया। रामलाल जाट ने कहा-‘मैं अब ऐसे ‘लोक देवता’ को बुलाना चाहता हूं, जो कलयुग में हर घर में साल भर में 70 हजार रुपए का फायदा दे रहे हैं। ऐसे अशोक गहलोत साहब को मैं मंच पर आंमत्रित कर रहा हूं।’