भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
घग्घर बहाव क्षेत्र में बाढ़ की आशंका को देखते हुए कुछ गांवों व चकों के लोगों को राहत केंद्रों में ठहराया गया है। इसी के तहत विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ता डबलीवास कुतुब स्कूल में ठहराए गए चक 11 एसटीजी के लगभग 150 लोगो के लिए निरंतर लंगर सेवा में जुटे हुए हैं। महेंद्र सारस्वत के मुताबिक, रेलवे स्टेशन श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति, बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं के सहयोग से लंगर दसवें दिन जारी रहा। इसमें महेंद्र सारस्वत लवदीप कंबोज, बल्ला सिंह मान, जेपी सोनी, दब्बू प्रजापत, दीपक, मनु कंबोज आदि का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सेवा का यह क्रम जारी रहेगा।