भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हो या फिर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार। कैबिनेट में अपराधियों को समुचित जगह देने में कोई कोताही नहीं बरती जा रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री कैलाश चौधरी हों या फिर गहलोत कैबिनेट में आपदा राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल अथवा बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा। सब के सब हिस्ट्रीशीटर हैं। जी हां। ये सब हार्डकोर अपराधी। यह आरोप किसी सियासी बयानवीरों के नहीं बल्कि इस सच्चाई को स्वीकार करती है राजस्थान पुलिस। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान पुलिस ने कुछ महीने पहले ‘ऑपरेशन वज्र’ चलाया था। इसके तहत कई अपराधियों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की गई। सूची में 11302 अपराधियों के नाम हैं जिनमें मोदी सरकार के मत्री कैलाश चौधरी और गहलोत सरकार के मंत्री गोविंदराम मेघवाल और राजेंद्र सिंह गुढ़ा जैसे जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं।
कौन किस थाने के अपराधी: रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर के बालोतरा थाना के आदतन अपराधी के तौर पर दर्ज हैं। गोविंदराम मेघवाल बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना के हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं जबकि बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाने के हिस्ट्रीशीटर के तौर पर पंजीबद्ध हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके अलावा 54 नाम ऐसे हैं जो राजनीति में न सिर्फ सक्रिय हैं बल्कि उच्च पदों पर हैं। पुलिस के मुताबिक, बीकानेर रेंज में 1110, जयपुर रेंज में 1349, उदयपुर रेंज में सर्वाधिक 1863, जोधपुर रेंज में 1696 व कोटा रेंज में 1496 आदतन अपराधी सूचीबद्ध हैं।