आशीष गौतम : आम परिवार का बेहद ‘खास’ युवक

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
आम परिवार का आम युवक सा दिखने वाला यह युवक कुछ खास है। इसलिए नहीं कि आम आदमी पार्टी ने इसे यूथ विंग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है बल्कि इसलिए कि हमउम्र युवाओं में कहीं अधिक बौद्धिक सोच रखता है यह युवक। जी हां, इस युवक को जो लोग जानते हैं आशीष गौतम या आशीष बागी ही कहते हैं। आम आदमी पार्टी के राष्टीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक, राज्य प्रभारी विनय मिश्रा व प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने आशीष गौतम को यूथ विंग का राज्य सचिव नियुक्त किया है। आशीष गौतम की नियुक्ति से उसकी टीम उत्साहित है। आशीष गौतम मूलतः टोंक जिले के रहने वाले हैं लेकिन उनका पूरा परिवार हनुमानगढ रहता है।

आशीष का जन्मस्थान और कर्मभूमि हनुमानगढ़ है। नागरिक सुरक्षा मंच के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले आशीष इस वक्त मंच के सचिव हैं। अन्ना आंदोलन के दरमियान आशीष उम्र में भले काफी छोटे थे लेकिन मुद्दों की समझ विकसित हो चुकी थी, लिहाजा वे आंदोलन से न सिर्फ जुड़े बल्कि आम आदमी पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक समर्पित भाव से काम कर रहे। नागरिक सुरक्षा मंच के संस्थापक अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य एडवोकेट शंकर सोनी कहते हैं ‘उम्र से ज्यादा परिपक्व है आशीष। उसमें धैर्य है, वाकपटुता है, रणनीति बनाने में दक्षता है और मैदान में निर्भीकता के साथ संघर्ष करने का माद्दा भी है।’ आर्किटेक्ट ओम बिश्नोई भी आशीष को मिली जिम्मेदारी से संतुष्ट हैं। कहते हैं, ‘आशीष गौतम बेहद स्वाभिमानी युवक है। पार्टी ने उस पर भरोसा जताया है तो यह उम्मीदों पर हमेशा की तरह खरा उतरेगा।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *