आईएएस अफसरों की कमी से कब तक जूझेगा राजस्थान !

भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. जयपुर. राजस्थान आईएएस अफसरों की कमी से लगातार जूझ रहा है। ऐसे में राज्य की ब्यूरोक्रेसी के लिए वर्ष 2022 और 2023 आईएएस अफसरों की कमी को बढ़ाने वाले साल साबित हो रहे हैं। वर्ष 2022 में 19 अफसर रिटायर हो गए और वर्ष 2023 में 10 और आईएएस अफसर रिटायर होंगे। इनके अलावा 30 आईएएस अफसर ऐसे हैं जो केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति, स्टडी लीव, कैडर डेपुटेशन जैसे कारणों के चलते राजस्थान में नियुक्त नहीं हैं। देश में किसी भी राज्य की तुलना में राजस्थान में ही आईएएस अफसरों की कमी सबसे ज्यादा है। इससे पहले पिछले दो दशक में वर्ष 2009 में ऐसा हुआ था, जब एक ही साल में 15 आईएएस अफसर रिटायर्ड हुए थे। राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में सबसे बड़ा और आबादी की दृष्टि से सातवें पायदान पर है। यहां की विषम भौगोलिक परिस्थितयों (61 प्रतिशत इलाका रेगिस्तानी) के चलते दूर-दराज के इलाकों में प्रशासनिक तंत्र को चलाना बहुत मुश्किल है। यह बात कई बार केन्द्र के सामने स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उठा चुके हैं। गहलोत अपने पिछले दोनों कार्यकाल में भी केन्द्र के साथ विभिन्न मंचों पर इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। दो कार्यकाल में बतौर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस मुद्दे को उठाया था। करीब पांच महीने पहले कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत गेरा भी केन्द्र के समक्ष राजस्थान का पक्ष रख चुके हैं। हालांकि केन्द्र ने उनको कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। आईएएस अफसरों की कमी के चलते मौजूदा अफसरों पर कार्यभार अधिक है। कई अफसरों को एक से अधिक पद भी संभालने पड़ रहे हैं। इसका असर सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग, समय पर पूरा करने, बेहतर प्रदर्शन पर भी पड़ता है। जनता को सरकारी तन्त्र का लाभ पूरा नहीं मिल पाता है।
राजस्थान काडर में अभी करीब 100 और आईएएस की जरूरत है। राजस्थान काडर में आईएएस के 313 पद स्वीकृत हैं। इनके एवज में 244 अफसर ही काम कर रहे हैं। इनमें से 30 अफसरों के बाहर होने से 214 अफसर ही राजस्थान में हैं। जबकि राजस्थान में क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से लगभग 365 आईएएस अफसरों का काडर होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *