भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
संगरिया के गांव संतपुरा में अमृतपाल सिंह के होने की खबर को लेकर ‘भटनेर पोस्ट’ के पास ताजा अपडेट आया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को अमृतपाल के साथ एक युवक की तस्वीर मिली जो संतपुरा के पास ढाणी का युवक है। केंद्रीय जांच एजेंसी से इनपुट मिलने पर पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क कर यह दबिश दी है। बताया जा रहा है कि छिन्दा सिंह नामक व्यक्ति के बेटे हरदीप सिंह की फोटो अमृतपाल सिंह के साथ वायरल हुई। छानबीन में पता चला कि हरदीप संतपुरा के पास ढाणी में रहता है। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
हनुमानगढ़ एसपी सुधीर चौधरी, एएसपी जस्साराम बोस सहित पुलिस के अन्य अधिकारी संगरिया थाना में डेरा डाले हुए हैं। पंजाब पुलिस के उच्चाधिकारी उनसे लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। संगरिया थाना के पास पंजाब पुलिस मौजूद है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने कुछ युवकों को राउंडअप कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
चूंकि मामला संवेदनशील है, इसलिए पुलिस फिलहाल इस पर कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं, हरियाणा व पंजाब सीमा पर नाकेबंदी कर दी गई है और हर आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, संतपुरा में अमृतपाल के होने की सिर्फ अफवाह है, इसमें सच्चाई कुछ नहीं है।